
आमिर खान का 14 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड टूटने के बाद ट्रेंड करने लगा। और आपको यह भी बता दे की आमिर खान के फैंस ट्वीटर पर #14yearonthetop का हैस्टेग ट्रेंड करवा दिया हैं। शाहरूख खान की मूवी ने पठान ने आमिर खान की मूवी दंगल का सात साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे हमे यह भी पता चलता है की आमिर खान की सुपर हिट मूवी गजनी, 3 ईडियट, पीके और दंगल जैसी फिल्में आमिर खान को एक सुपर एक्टर बने हुए थे। लेकिन जब शाहरूख खान की मूवी पठान ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा तो सोशल मीडिया पर #14yearonthetop का ट्रैंड करने लगा फिर आमिर खान के फैंस ने 14 साल तक ट्रैंड करने की खुशी में जश्न भी मनाया।
आमिर खान ही इकलौते ऐसे एक्टर है। जिन्होंने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस में अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया और उसी रिकॉर्ड को खुद ही ने तोड़ा हैं। हालांकि जब अमीर खान की फिल्म गजनी जब सिनेमा हॉल में रिलीज हुईं तब किसी को यह अंदाजा नहीं था की आमिर खान खुद ही अपने आप को बेहतर बनाने के लिए खुद के ही रिकॉर्ड को खुद ही तोड़ेंगे। फिर आमिर खान ने अपनी सुपर हिट मूवी गजनी का रिकॉर्ड को आमिर खान की ही मूवी 3 इडियट्स ने ही तोड़ा। 3 इडियट्स मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुईं। लेकिन फिर आमिर खान के फैंस ने 2010 में रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद आमिर खान से ही करने लगे थे। लेकिन फिर बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने उस रिकॉर्ड को तोड़ा। और फिर शाहरूख खान बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए थे। फिर उसके बाद सोशल मीडिया पर#14yearonthetop ट्रेंड करने लगा था। ट्विटर पर आमिर खान के एक फैन ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा था की 14 साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री को सुपरहिट मूवीस देने के बाद और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला अभिनेता आमिर खान 14 साल तक अपनी पोजीशन पर टिके रहे। और अब शाहरुख खान ने अपनी पठान मूवी से आमिर खान से उनकी पोजीशन छीन ली हैं। और अब आमिर खान के फैंस फिर से आशा कर रहे हैं। आमिर खान जल्द ही एक धमाके दार एंट्री लेंगे।

इसके साथ ही आमिर खान के एक और फैन ने ट्वीट पर ट्वीट करते हुए यह लिखा हैं की #14yearonthetop आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान #srk ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म #pathan से #amirkhan का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया। Guy’s आपको क्या लगता हैं की आने वाले 4 दशक तक बॉलीवुड के खान ही इस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ही राज करेंगे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता ने 14 साल तक बैक टू बैक ब्लॉकबूस्टर मूवीस देने के बाद आमिर खान की मूवीज दंगल और पीके के बाद शाहरूख खान की मूवी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। उस समय दंगल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के थियेटर्स में ऐसा राज किया जैसे पहले कोई मूवी ने ऐसा राज किसी ने शायद ही करा हो। यह तेजी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी थी। इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की गजनी पहली फिल्म थी जिसने की 100 cr का आंकड़ा क्रॉस किया था।