Box Office collection day 6 :- शाहरुख खान की मूवी पठान बॉक्स पर सुपर हिट तो होना जायज ही था। क्योंकि शाहरुख खान ने जो धमाकेदार कमबैक किया हैं। आप जो बता दे की पठान मूवर भारत में ही नहीं पूरे वर्ल्ड में हर दिन एक नए बढ़ते हुए आंकड़े को दिखा रहा हैं। शाहरुख खान की मूवी का 6 वें दिन का भी आंकड़ा सामने आ ही चूका हैं।

शाहरुख खान की मूवी कुछ इन दिनों में काफी सुर्खियों में रही हैं। जो हाल में पठान की सारी स्टार कास्ट मीडिया के सामने इंटरव्यू देते हुए सामने आए हैं। जहां शाहरुख खान की अपने अंदाज में मस्ती दिखती हुई मिली है। इसी साथ धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक नया आंकड़ा जोड़ते हुए नजर आ रहा है। दरअसल फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार भारत में पठान ने कुल कमाई 300 करोड़ से भी ज्यादा कर ली है। जबकि शाहरुख खान के फैंस का कहना है कि पठान मूवी इसी हफ्ते में 1000 करोड़ के बजट को भी क्रॉस कर लेगी।
पठान मूवी को रिलीज 25 जनवरी को किया गया इसी के साथ मूवी को 6 दिन बीत चुके हैं। इसी के साथ पठान मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है 6 दिनों में। पठान मूवी ने 6 वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है । बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है पठान मूवी ! पठान मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 55 करोड़ का सिर्फ हिंदी में ही किया है अन्य भाषाओं को साथ में जोड़ दिया जाए तो पठान मूवी का टोटल कलेक्शन 60 करोड़ से भी प्लस हो जाएगा। अगर बात किए थे तो पठान मूवी के टोटल कलेक्शन कि भारत में तो इसका टोटल कनेक्शन हो चुका है 300 करोड़ से प्लस हो चुका है। और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया जाए तो पठान मूवी का तो 600 करोड़ से प्लस हो चुका है। आपको बताते हैं शाहरुख खान ने 2016 की मूवी जीरो के बाद अपना कमबैक पठान में ही किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान को रॉ एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। जबकि दीपिका पादुकोण एक आईएस एजेंट में रुबिना का किरदार निभा रही है। और वही जॉन अब्राहम भी एक रॉ एजेंट के रूप में दिखाई दे रहे हैं। चौकी जाकर एक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।