बजट से होगा पेट्रोल डीजल सस्ता ?

पेट्रोल डीजल के भाव :- सरकारी और अर्द्ध सरकारी कंपनी की तरफ से आए हुए अपडेट के अनुसार अभी तक तो पेट्रोल डीजल के प्राइस समान ही है। भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के मूल्यों को लेकर काफी गंभीर है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में बजट की नई अपडेट पेश किए हैं। महंगाई को कम करने को लेकर सभी जनता की नजरें बजट अपडेट पर ही टिकी है। इसी को लेकर पेट्रोल डीजल की प्राइस को लेकर भी कम होने की संभावना दिख रही है। इसी तरह हर रोज तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल डीजल की प्राइस को अपडेट कर दिया गया है। बजट की नई कीमतों को लेकर अभी तक भी तेल कंपनी के द्वारा पेट्रोल डीजल की प्राइस को समान रखा गया है अपडेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में तेल कंपनियों के द्वारा उनके प्राइस को लेकर काफी नरमी दिखाई दे रही है। पिछले 14 दिनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 85 बैरल प्रति डॉलर के पार थी। चौकी अब 84 बैरल प्रति डॉलर हो चुकी है। सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से बुधवार को अपडेट की गई पेट्रोल डीजल की प्राइस बजट अपडेट के अनुसार स्थिर ही दिखाई दे रही है। सभी राज्य में वाहन ईंधन की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। तो यह जानते हैं कि देश के किन- किन राज्यों में वाहन ईंधन की कीमतें कितनी- कितनी है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट iocl.com पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पेट्रोल डीजल की प्राइस 96.72 और डिजल 94.27 प्रती रुपए लीटर बिक रहा हैं। और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन की वेबसाइट bpcl.com पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पेट्रोल डीजल की प्राइस 96.87 और 94.35 करते रुपए लीटर बिक रहा है।

अलग अलग राज्यों में पेट्रोल डीजल का मूल्य :- राजस्थान में पैट्रोल डीजल की प्राइस पेट्रोल 110.71 और डीजल 95.81 हैं। चेन्नई में पेट्रोल डीजल के अपडेट के अनुसार उनकी प्राइस पैट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 प्रति रुपए लीटर बिक रहा है। और कोलकाता में बजट में अपडेट के अनुसार पेट्रोल डीजल के प्राइस क्रमशः 106.03 और 92.76 प्रति रुपए लीटर बिक रहा है। नोएडा मे एक लीटर पैट्रोल की कीमत 96.79 प्रती रूपये लीटर और डीजल की कीमत 89.96 प्रती रूपये लीटर गाजियाबाद में पैट्रोल का दाम 96.58 और डीजल का दाम 89.75 रूपये प्रति लीटर हैं। गुरुग्राम में पैट्रोल का दाम 97.18 और डीजल का दाम 90.05 रूपये प्रती लीटर हैं।

सभी राज्यों में लगने वाले टैक्स के कारण सभी राज्यों के जिलों में पैट्रोल डीजल की प्राइस अलग अलग होती हैं। सभी पेट्रोल पंप पर डिपो की जितनी डिस्टेंस होगी उतना ही पेट्रोल डीजल के भाव में भिन्नता दिखने को मिलेगी। अगर आपको अपने शहर के पेट्रोल डीजल के भावों को पता करना है तो आप एक sms के जरिए भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए सभी कंपनियां जैसे BPCL, IOCL, HPCL सभी कंपनियां अपना RPS code अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया हुआ हैं।

Leave a Comment