हेरा-फेरी 3 जल्द ही आने वाली है सिनेमाघरों में..

बहुत दिन से जो हमें कंफ्यूजन थी ना हेरा फेरी मूवी को लेकर वह अब खत्म हो गई है क्योंकि हेरा फेरी 3 मूवी की शूटिंग अब तैयार हो रही है हेरा फेरी 3 की शूटिंग की पहली अपडेट सामने आई है जिसमें सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 मूवी की शूटिंग की एक पिक्चर काफी वायरल हो रही है। जिस पिक्चर में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों एक साथ दिखाई देते नजर आ रहे हैं। इस मूवी से सभी ऑडियंस के बहुत ज्यादा इमोशन जुड़े हुए हैं। साल 2000 में हेरा फेरी का फर्स्ट पार्ट आया था और साल 2006 में हेरा फेरी मूवी का सेकंड पार्ट आया था । और काफी लंबे समय के इंतजार के बाद हमें हेरा फेरी मूवी का थर्ड पार्ट देखने को बहुत ही जल्द मिलेगा। और इस थर्ड पार्ट को लेकर सभी ऑडियंस का एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल हैं। सारी ऑडियंस इस न्यूज़ को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश है आप लोगों का इस न्यूज़ को लेकर क्या रिएक्शन है। आपको बता दें कि अब फिर से सुनील शेट्टी अक्षय कुमार और परेश रावल तीनों हमें एक साथ दिखाई देने को मिलेंगे वास्तव में हेरा फेरी मूवी हर घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी इस मूवी को लेकर सभी के इमोशन जुड़े हुए हैं।

हेरा फेरी और हेरा फेरी पार्ट सेकंड में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी का किरदार बहुत ही मनोरंजक और शानदार रहा है उन्होंने ऑडियो से खूब प्यार कमाया है हेरा फेरी मूवी से आपको क्या लगता है की हेरा फेरी 3 मूवी कब तक रिलीज हो जाएगी। और हेरा फेरी पार्ट फर्स्ट और हेरा फेरी पार्ट सेकंड से ज्यादा हेरा फेरी पार्ट थर्ड ओ डी एस का प्यार कम आ पाएगी। अभी हाल फिलहाल में हेरा फेरी पार्ट थर्ड को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही है और सोशल मीडिया पर सारी जगह हेरा फेरी पार्ट थर्ड के अपडेट फैल चुकी है। अक्षय कुमार जो पोस्ट सामने आई है उसमें उसी पुराने गेट में दिखाई दे रहे हैं वही राजू वाला अपना स्टाइल और और परेश रावल भी वही बाबूराव अपने वाला स्टाइल के अंदर दिखाई देने वाले हैं और साथ ही सुनील शेट्टी भी अपने श्याम वाले किरदार में ही दिखाई देंगे वही कॉमेडी वही ड्रामा वही सिक्वेंस सभी एक साथ मिक्स होकर एक अलग ही कॉमिनेशन बनकर कॉमेडी उभरती हुई नजर आएगी।

Leave a Comment