
साल 2023-2024 का आम लोगों का आम बजट निर्मला सीतारमण ने जारी कर दिया हैं। क्या कमाल किया इस बजट में चलिए जानते हैं सबसे पहले नौकरी पेशा वालों को खुशखबरी है की अब 5 लाखकी बजाय 7 लाख तक के बजट का कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वहिकल साइकिल खिलौने एलईडी टीवी और मोबाइल सस्ते हो गए हैं। वही शराब चिमनी कैमरे के लेंस सिगरेट सोना-चांदी और प्लैटिनम महंगे हो गए हैं। अगर हम फंड डिस्ट्रीब्यूशन की बात करें तो रेलवे को 2.4 लाख करोड़ ट्राइबल लोगों को 15000 करोड 4:00 पीएम आवास योजना की बात करें तो उसमें से ₹79000 करोड़दिए जाएंगे वहीं महिलाओं को दो लाख जमा करने पर 7.5% तक का ब्याज दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस बजट में 75 हजार नई रेलवे भर्तियां 157 नर्सिंग कॉलेज 30 उसके मीडिया सेंटर 100 लैब और 50 एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। वैसे आप के हिसाब से इस बजट में आपको कितना जस्टिफाई किया है या सेटीसफाइड किया है ।
शिक्षा से आवास योजना तक धन वर्षा NE को मिली करोड़ो की सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा देश का पांचवीं बार बजट पेश किया जा रहा है। और इसके साथ ही सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया है। इसके साथ ही भारत की जीडीपी 6.0 से अब 6.8 तक कर दी गई हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-2024का बजट पेश करते हुए कहा है कि सात लाख तक की कमाई करने वालों को अभी कोई भी टैक्स बचा नहीं पड़ेगा। और इसके साथ इनकम टैक्स की स्लैब संख्या को घटाकर पांच कर दिया गया है। बजट में महिलाओं समान योजना को लॉन्च करने का भी ऐलान किया गया है। उनके द्वारा कहा गया है की महिलाएं बचत के लिए प्रोत्शाहित होगी। इसके साथ ही महिलाओं को धनराशि पर 7.5 प्रतिशत की दर के हिसाब से बयाज भी मिलेगा। किसानों के लिए भी वित्त मंत्री के द्वारा अन्नयोजना को भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही मोटे उत्पादन वालों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।