Gautam adani को भारी नुकसान, 2 लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा का घाटा

दुनिया का सबसे दूसरा अमीर आदमी देखते ही देखते अब आठवें नंबर पर आ गया हैं। वो अभी सिर्फ एक रिपोर्ट की वजह से जी हां भारत के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी की कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते ही जा रहे हैं। जिसमें उन्हें लगभग दो लाख करोड़ का घाटा लग चुका है। और यह घाटा इतना ज्यादा है कि पाकिस्तान जैसा पूरा देश 8 महीने तक इन पैसों से खाना खा सकता है। ऐसा क्या हुआ ऐसा क्या लिखा गया रिपोर्ट में चले जानते हैं। दरअसल यह रिपोर्ट अमेरिका के एक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हैं। इसमें कहा गया कि अडानी ग्रुप ने अपने शेयर्स में गड़बड़ी करके शेयर्स की प्राइस को 85% तक ज्यादा बताया है। बावजूद इसके कि अदानी ग्रुप कर्जे में चल रहा है। कलंक इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह रिपोर्ट बिल्कुल झूठी हैं। और यह केवल और केवल इंडिया पर हमला है। ताकि इंडिया को उभरती हुई महाशक्ति बनाने से रोका जाए। वैसे आपको क्या लगता है कि यह रिपोर्ट झूठी है या अदानी ग्रुप की दलीले ।

अदानी ग्रुप ने कहा कि यह सारे दस्तावेज सारी सूचनाओं और छुपाकर करके तथ्यों का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन है। अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट को देखते हुए अदानी ग्रुप यह बयान रिबेल करते हुए कहा है कि भारत में उभरती हुई महाशक्ति को गिराने का यह एक हमला माना जा सकता है। पठानी ग्रुप में इन सारे आरोपों को गलत ठहराते हुए यह बताया है कि यह सारे एविडेंस गलत है। और इसके साथ अच्छी खबर भी है क्या अदानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को आखिरी दिन बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एफपीओ को सभी के द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। शेयर मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक 20000 करोड़ रुपए के एफपीओ को मंगलवार के दिन गैर खुदरा निवेश को से समर्थन मिला है। आंकड़ों के मुताबिक 4.55 करोड़ के शेयर के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयर की मांग की जा रही हैं।

Nii ने किया बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइब:- बीएसई के आंकड़ों के अनुसार गैर संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए 96.16 लाख शेयर की जगह उनकी दर को तीन गुना तक और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयर को पूरा सब्सक्राइब किया। परंतु रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की तरफ से एफपीए के प्रती उदासीनता देखने को मिली।

Leave a Comment