
Pathan :- पीछे छूटा 200 cr का आंकड़ा पठान मूवी ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस शाहरुख खान की मूवी पठान के चौथे दिन में डबल सेंचुरी क्रॉस कर दी हैं।
सबसे बड़ी ओपनर मूवी बनी पठान । पठान मूवी मे अभिनेता जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान सभी को ही दर्शकों द्वारा खूब सरहाया गया हैं। यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनर मूवी बनी हैं। आइए जाने की पठान मूवी ने चौथे दिन कितना किया है कलेक्शन शाहरुख खान ने भले ही 2018 मे जीरो मूवी के बाद कोई मूवी नहीं की हैं लेकिन अभी तक उनके स्टार्टअप में कोई कमी नहीं आई हैं। भले ही शाहरुख खान ने 4 साल के बाद सिनेमा में वापिस वापिसी करी हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने किंग ऑफ बादशाह की तरह ही वापसी करी हैं। पठान मूवी का कलेक्शन बाकी तीन से तो काफी बेहतर रहा हैं। रिलीज के पहले दिन तो मूवी को लेकर सात राज्यों में काफी विरोध प्रदर्शन चला और बॉयकॉट की मांग की जाने लगी। लेकिन रिलीज के बाद हर शाहरुख खान के फैन में उनके प्रति अलग अलग दीवानगी नजर आने लगी हैं । इस मूवी का इतना बॉयकॉट होने के बाद भी शाहरुख खान ने पठान मूवी को वर्ल्डवाइड सुपर हिट बनाया हैं।

शाहरुख खान की कमबैक मूवी ने तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखाया हैं। जिसकी कल्पना कुछ समय पहले करना बहुत ही मुश्किल दिख रहा था।
पठान ने पहले दिन 57 cr का बिजनेस किया था। और ये 57 cr सिर्फ हिंदी वर्जन में ही आए हैं। इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर ली । Kgf 2 , bahubali 2 जैसी मूवी का रिकॉर्ड भी इस मूवी ने पीछे छोड़ दिया है। और फिर दूसरे दिन पठान मूवी ने 70cr का बिजनेस किया हैं। पठान ने तो दूसरे दिन भी सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए । और सिर्फ दो दिनों में ही पठान ने 100 cr से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। उसके बाद तीसरे दिन पूरा वर्किंग डे होने के कारण पठान मूवी पर बुरा असर पड़ा। तीसरे दिन मात्र 40 Cr का कलेक्शन किया।
हालांकि दिन दिनों में पठान मूवी का कलेक्शन आराम से ही 150 Cr को तो पार कर ही गया। पठान मूवी ने सिर्फ इंडिया में दिन का बिजनेस 166.5 Cr का हो चुका था। पठान मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 313 cr हो चुका हैं।
Movie tickets advance booking – पठान ने तीन दोनों में 165.5 का कलेक्शन करने वाली मूवी ने शनिवार के दिन 20 Cr से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की हैं। सेकनिक्ल डाटा के अनुसार पठान ने शनिवार के दिन 21.6 का कलेक्शन किया। शुक्रवार के दिन पठान का कलेक्शन 13 cr के अराउंड था । इतनी एडवांस टिकट बुकिंग से तो यही लगता हैं। की पठान मूवी अगले दिन बॉक्स ऑफिस में बवाल मचाने वाली हैं।