सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21जनवरी 1986 को बिहार पटना में हुआ था। वे एक अभिनेता थे। उन्होंने अपने कैरियर की शरुआत टेलीविजन धारावाहिक से की थी। उनका पहला रोमांटिक शो स्टार प्लस पर किस देश में है मेरा दिल के नाम से नाटक आया था। उसके बाद उनका पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता आया था।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फिल्मी कैरियर की शरुआत kai po che से की थी। उसकी रीलीज डेट 2013 थी । उसके बाद उन्होंने शुद्ध देशी रोमेंस, पी के , डिटेक्टिव ब्योकेश बक्शी आदि मूवीज की थी। उसके बाद उन्होंने 2016 में Ms Dhoni the untold story में बहुत ही अच्छा अभिनय किया। और उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर और सिनेमा हॉल में सुपर हिट हुई। इस मूवी में उन्हें सराया भी बहुत गया था । इसके साथ साथ वे कई कार्यक्रमों जैसे shushant4education आदि में भी मूल रूप से सक्रिय थे। इसके अलावा कुछ कंपनियों के भी संस्थापक थे । 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव पंखे से लटकते हुए मिला । जिसकी जांच एनसीबी और सीबीआई द्वारा भी की जा रही है ।

प्रारंभिक जीवन :- सुशांत राजपूत का जन्म पटना में कृष्ण कुमार सिंह और उषा सिंह के घर में हुआ था। सुशांत राजपूत का जन्म पटना जिले के गांव में हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है और अभी भी उन सभी फैंस के दिलों में जिंदा है। सुशांत राजपूत 5 भाई-बहन हैं सबसे छोटे भाई हैं और उनका निक नेम गुलशन है। इनमें से इनकी एक बहन राज्य स्तर पर क्रिकेटर खिलाड़ी है। सुशांत सिंह राजपूत की मां के देहांत के बाद इनका पूरा परिवार टूट चुका था और वैसे भी दिल्ली में शिफ्ट हो चुके थे।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के स्कूल से ग्रहण की थी। उसके बाद अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद यू का iit में कॉलेज मिल गई थी। उसके बाद iit की कॉलेज के साथ साथ ही थियेटर्स करना शरु कर दिया। जिसके कारण उन्हें अपनी कॉलेज के दिनों में अपनी क्लास नहीं ले पाते थे। अपनी पढ़ाई में दिक्कत आने लगी थी। तो उन्होंने बीच में ही ड्रॉपआउट ले लिया था। सुशांत सिंह राजपूत अभिनय में अपना कैरियर बनाने के लिए iit की चार साल की कॉलेज को सिर्फ तीन साल के बाद करने के बाद बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने कॉलेज में साथ साथ श्यामक दावर की डांस क्लास भी ज्वॉइन की। उसके बाद उनको किस देश में हैं। मेरा दिल सीरियल ऑफर हुआ। इसे करने के बाद उन्हें पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता किया। इसी दौरान वे 6 साल तक अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशनशिप मे रहे। उसके बाद दोनों 2016 में अलग हो गए। सुशांत सिंह राजपूत pahysics में बहुत ज्यादा रुचि रखते थे। पैकिंग कंपनी के संस्थापक भी थे।

सुशांत सिंह राजपूत को 24 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा मे मरा हुआ पाया। प्राथमिक कारण उनकी मृत्यु का कारण सुसाइड बताया गया लेकिन यह सरासर झूठ है । उनके गले के निशान साफ साफ यह दावा करते हैं कि उनकी आत्महत्या की गई है। अब सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को तीन साल होने को आए हैं। लेकिन अभी भी कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं। उनके मरने के बाद मुंबई पुलिस ने कई लोगो से पूछताछ की लेकिन उनको कुछ भी पता नहीं। लग पाया। जब सुशांत सिंह राजपूत का जब पोस्टमार्टम किया गया तो उनका मौत का कारण सुसाइड बताया गया।
उनकी मौत के दौरान उनके फैन और उनके घर वालों के कारण ये केस NCB or CBI के हाथों में दे दिया गाय। इसके बाद रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सोवित चक्रवर्ती को जेल कैसडिटी में रखा गया। लेकिन कुछ दिनों बाद उनको जेल से बाहर निकाल दिया गाय। इसके बाद सीबीआइ के द्वारा कई बॉलीवुड सेलरब्रिटी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिसमें से सुशांत सिंह राजपूत के राजपुत के साथ फिल्म मे काम की गई को – एक्ट्रेस सारा अली खान और सर्द्धा कपूर भी थी। उसके बाद दीपिका पादुकोण को भी सीबीआइ के द्वारा नोटिस भेजा गया पूछताछ के लिए। अभी तक भी सुशांत सिंह राजपूत का केस का कोई सबूत नहीं मिला वो अभी भी पेंडिंग में ही तीन साल होने को आए हैं उनको गए हुए।

टीवी कार्यक्रम :- किस देश मे है मेरा दिल (2008 – 2009)
पवित्र रिश्ता (2009- 2011)
जरा नचके दिखा (2010-2010)
झलक दिख ला जा (2010-2011)
फिल्में :- कई पो चे
शुद्ध देशी रोमेंस
डिक्टेक्टिव ब्योकेश बक्शी
पी के
एमएस धोनी द अनटोल स्टोरी
राबता
वेलकम टू न्यू रॉक
केदारनाथ
सोनचिरीया
ड्राइव
छीछोर
दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत का अपनी मां के प्रति लगाव बहुत ही ज्यादा था। वे अपने बचपन में अपनी मां के साथ सबसे ज्यादा वक्त गुजारा हैं। मां और बेटे के बीच प्रेम बहुत ही गहरा हैं। सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां का जिक्र सबसे ज्यादा किया करते थे। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान बताए की जब वे हॉस्टल में थे । तब उन्हे अपनी मां का कॉल आया तो उनकी मां ने उनसे कहा की बेटा घर कब आ रहे हो आ जाओ मेरा अकेली का मन नहीं लग रहा हैं। तो उन्होंने कहा मां मेरे तो अभी एग्जाम चल रहे है। तो मैं कैसे आ सकता हूं। इतनी बात होने के बाद उनकी मां का अगली सुबह देहांत हो गया ।